नई दिल्ली। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों लग गई है. एक साल पहले से ही पार्टी आम चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. पुराने NDA साथियों को जुटाने की कोशिश बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी सियासी समीकरण […]
नई दिल्ली। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों लग गई है. एक साल पहले से ही पार्टी आम चुनावों की तैयारियों में जुट गई है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी सियासी समीकरण के साथ जातिगत समीकरण को साधने में जुटी हुई है. कई नए समीकरणों को भी साधने और सुधारने की कोशिश में पार्टी लगी हुई है. एनडीए के पुराने साथियों को भी साथ लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसकी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में टीडीपी के चंद्रबाबू से नायडू से मुलाकात की थी.
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी पार्टी के सभी राज्यसभा सासंदों से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. इसमें भी खासकर वो कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा के सदस्य को. इनको आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों को तय करने के लिए कहा गया है.
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन- तमिलनाडु
2. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- तमिलनाडु
3. वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता, कपड़ा मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- महाराष्ट्र
4. शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- ओडिशा
5. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे- महाराष्ट्र
6. आयुष, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंज सोनोवाल- असम
7. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश
8. रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव- ओडिशा
9. पेट्रोलियम, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्री हरदीप सिंह पुरी- जम्मू कश्मीर
10. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन मंत्री मनसुख मंडाविया- गुजरात
11. पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव- हरियाणा
12. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला- गुजरात
बता दें कि ये सभी संभावित सीटें तो दरअसल किसे किस सीट से चुनाव लड़ना है इसका आखिरी फैसला संसदीय बोर्ड लेता है.