सरकार को ट्रोल करने वाले को बीजेपी नेता का मजेदार जबाब, बोले- योगी जी ने अभी-अभी 1000 दंगाइयों को ठोका है

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अंकित सक्सेना मर्डर केस से मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश में एक ट्वीट किया जिस पर एक यूजर ने बीजेपी नेताओं को दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहा. यूजर के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता ने जोरदार जबाब देते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफों के पुल बांध दिए.

Advertisement
सरकार को ट्रोल करने वाले को बीजेपी नेता का मजेदार जबाब, बोले- योगी जी ने अभी-अभी 1000 दंगाइयों को ठोका है

Aanchal Pandey

  • February 7, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एक ट्वीट पर एक यूजर ने कुछ कमेंट किया तो उन्होंने यूपी सरकार की तारीफों के पुल बांध दिए. तजिंदर पाल सिंह ने जबाब देते हुए लिखा अभी-अभी योगी जी ने 1000 दंगाइयों को ठोका है. असल में दिल्ली में हुए अंकित सक्सेना मर्डर केस पर सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए तजिंदर पाल सिंह ने एक ट्वीट किया था. जिस पर रिप्लाई आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने भी अपने स्टाइल में जबाब दिया.

दरअसल दिल्ली में हुए अंकित सक्सेना मर्डर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि ‘यह बहुत की शर्म की बात है कि अंकित सक्सेना के परिवार को अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह का मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया है.’ जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘भाई तू कुछ भी कर ले दंगे नहीं होंगे अब’, यूजर ने इशारों-इशारों में कह दिया कि बीजेपी नेता दंगा कराना चाहते हैं. जिस पर तजिंदर ने लिखा कि ‘सही कह रहे हो भाईजान. अभी-अभी योगी जी ने 1000 दंगाइयों को ठोका है, किसी के बाप की हिम्मत नहीं है इसके बाद दंगा कर दे’

दरअसल सीएम केजरीवाल की ओर से अंकित के परिवार को अभी तक किसी भी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है जबकि केजरीवान ने ट्वीट किया था अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में बोर्ड परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए योगी सरकार ने किए कड़े इंतजाम

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता यूपी का ऐसा गांव जहां एक नींव पर बनी है मंदिर-मस्जिद

https://youtu.be/XOtIWRAxD_I

Tags

Advertisement