नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी मानसरोवर यात्रा से लेकर प्रयागराज तक अपने असली रंग में आ गए हैं. वह कथित शिवभक्त से असली बगुला भगत में तब्दील हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी तंज कसा.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के नेताओं की जो जवाबी कव्वाली चल रही है वो हमें समझाएं. वही शक्तियां जो मोदी जी के विरोध में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खड़ी है, वही शब्द और भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है. वही शक्तियां जो मोदी जी के विरोध में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खड़ी है, वही शब्द और भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस को सोचना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते-करते भारत का विरोध में चले जाते हैं. क्या आपको राजनैतिक विरोध और राष्ट्र विरोध में अंतर समझ में नहीं आता है? कांग्रेस की सोच पूरी तरह से विकृत हो गई हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान भी सबूत मांगता था और कांग्रेस भी मांगती है.’
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘ये भारत की स्थापित परंपरा है. उसका ये ना सिर्फ विरोध है बल्कि ये (कांग्रेसी नेता) पाकिस्तान के साथ हमकदम होते दिख रहे हैं. श्री शशि थरूर जो हिंदू पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करते थे, आज साक्षात पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पहली बार कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए बयान की प्रत्यक्ष रूप से आलोचना कर रहे हैं. एक खबर मिली है कि प्रयाग में जो तीन कांग्रेस कार्यकर्ता ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के नारे लगा रहे थे उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया है. इसका मतलब ये है कि राहुल गांधी का शिवभक्त होना महज दिखावा है.’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को मथुरा दौरे पर थे. वहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इलाहाबाद में जो कांग्रेस कार्यकर्ता ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगा रहे थे उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. गिरिराज सिंह ने कहा, ‘जो शिव विरोधी, भगवान शंकर का विरोधी, वो लोग कभी जनेऊ पहनते थे, कभी खुद को शिवभक्त कहते थे. केरल में शिव के नंदी को काटकर के गोमांस की पार्टी दी. आज इलाहाबाद में जिन कांग्रेस के लोगों ने भगवान शिव का नारा ‘हर-हर महादेव’ लगाया और राहुल को शिवभक्त कहा, राहुल गांधी उल्टे जहाज में बैठ गए और उन सारे लोगों को पार्टी से निकाल दिया. उनके असली चेहरे सामने आ गए. वो वोट के लिए कभी जनेऊ पहनते हैं तो कभी कैलाश जाते हैं.’
चिदंबरम और सिब्बल ने Twitter पर राहुल गांधी को अनफॉलो किया तो मच गया बवाल
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…