बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कथित शिवभक्त राहुल गांधी प्रयागराज में अपने असली रंग में आते हुए बगुला भगत बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज मथुरा दौरे पर थे. वहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इलाहाबाद में भगवान शिव का नारा 'हर-हर महादेव' लगाने वाले और राहुल को शिवभक्त बताने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. उनका (राहुल गांधी) असली चेहरा सबके सामने आ गया है.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी मानसरोवर यात्रा से लेकर प्रयागराज तक अपने असली रंग में आ गए हैं. वह कथित शिवभक्त से असली बगुला भगत में तब्दील हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी तंज कसा.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के नेताओं की जो जवाबी कव्वाली चल रही है वो हमें समझाएं. वही शक्तियां जो मोदी जी के विरोध में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खड़ी है, वही शब्द और भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है. वही शक्तियां जो मोदी जी के विरोध में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खड़ी है, वही शब्द और भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस को सोचना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते-करते भारत का विरोध में चले जाते हैं. क्या आपको राजनैतिक विरोध और राष्ट्र विरोध में अंतर समझ में नहीं आता है? कांग्रेस की सोच पूरी तरह से विकृत हो गई हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान भी सबूत मांगता था और कांग्रेस भी मांगती है.’
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘ये भारत की स्थापित परंपरा है. उसका ये ना सिर्फ विरोध है बल्कि ये (कांग्रेसी नेता) पाकिस्तान के साथ हमकदम होते दिख रहे हैं. श्री शशि थरूर जो हिंदू पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करते थे, आज साक्षात पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पहली बार कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए बयान की प्रत्यक्ष रूप से आलोचना कर रहे हैं. एक खबर मिली है कि प्रयाग में जो तीन कांग्रेस कार्यकर्ता ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के नारे लगा रहे थे उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया है. इसका मतलब ये है कि राहुल गांधी का शिवभक्त होना महज दिखावा है.’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को मथुरा दौरे पर थे. वहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इलाहाबाद में जो कांग्रेस कार्यकर्ता ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगा रहे थे उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. गिरिराज सिंह ने कहा, ‘जो शिव विरोधी, भगवान शंकर का विरोधी, वो लोग कभी जनेऊ पहनते थे, कभी खुद को शिवभक्त कहते थे. केरल में शिव के नंदी को काटकर के गोमांस की पार्टी दी. आज इलाहाबाद में जिन कांग्रेस के लोगों ने भगवान शिव का नारा ‘हर-हर महादेव’ लगाया और राहुल को शिवभक्त कहा, राहुल गांधी उल्टे जहाज में बैठ गए और उन सारे लोगों को पार्टी से निकाल दिया. उनके असली चेहरे सामने आ गए. वो वोट के लिए कभी जनेऊ पहनते हैं तो कभी कैलाश जाते हैं.’
कांग्रेस को सोचना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते करते भारत का विरोध में चले जाते है। क्या आपको राजनैतिक विरोध और राष्ट्र विरोध में अंतर समझ में नहीं आता है? कांग्रेस की सोच पूरी तरह से विकृत हो गयी हैं : डॉ @SudhanshuTrived https://t.co/at1zIRAqIA pic.twitter.com/0TIAIWKM7V
— BJP (@BJP4India) October 1, 2018
पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के नेताओं की जो जवाबी कव्वाली चल रही है वो हमें समझाएं : डॉ @SudhanshuTrived https://t.co/at1zIRAqIA pic.twitter.com/yVF5levnE9
— BJP (@BJP4India) October 1, 2018
Rahul Gandhi from Mansarovar to Prayagraj has shown his real colors and he has been transformed from so-called Shiv Bhakt to a real bagoola bhakt: Dr @SudhanshuTrived
— BJP (@BJP4India) October 1, 2018
वही शक्तियां जो मोदी जी के विरोध में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खड़ी है, वही शब्द और भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है : डॉ @SudhanshuTrived https://t.co/at1zIRAqIA
— BJP (@BJP4India) October 1, 2018
#WATCH Union Minister Giriraj Singh says,"In Allahabad, Congress workers who raised slogans of "Har Har Mahadev" were expelled from the party". #Mathura pic.twitter.com/aQIZAEWI5J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2018
चिदंबरम और सिब्बल ने Twitter पर राहुल गांधी को अनफॉलो किया तो मच गया बवाल