नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों ने इसकी आलोचना की है. इस बीच नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर बीजेपी प्रवक्ता का समर्थन किया है. उन्होने कहा कि ये बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। सांसद गिर्ट विल्डर्स ने भारतीयों को सलाह देते हुए कहा कि वे नुपूर शर्मा का बचाव करें, न की उनकी आलोचना करें।
सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है, ये चीजों को और खराब करने का काम करता है. इसलिए मेरे मित्रो (भारत के लोग) आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। अपनी आजादी के लिए खुद खड़े हो और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ जानकारी के मुताबिक सांसद को इस ट्वीट के बाद जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस पर गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा, मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना कतर, कुवैत, पाकिस्तान इंडोनेशिया समेत 10 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने की थी. उन्होंने इसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान करार दिया था. ईरान और कुवैत के बाद सऊदी अरब ने भी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक नेता की विवादित टिप्पणियों की निंदा की है. सऊदी ने सभी से ‘‘आस्थाओं एवं धर्मों का सम्मान’’ किए जाने का आह्वान किया. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणियों की आलोचना की और कहा कि इनसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान हुआ है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…