राजकोटः बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बार राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेब करार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राव ने कहा कि साल 2004 से 2014 तक UPA के 10 साल का शासन हिन्दू विरोधी था. कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद को गढ़ा. वह अल्पसंख्यकों को खुश करते हैं और अब राहुल गांधी तिलक लगाकर, मंदिर जाकर लोगों को धोखा नहीं दे सकते. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेब जैसे मध्यकालीन सुल्तानों के पग चिन्हों पर चल रहे हैं.
बीजेपी नेता राव ने राजकोट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया. राव ने कहा, ‘मुगल शासक औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई मंदिरों को ध्वस्त करवाया. जब लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने 2-3 मंदिरों का निर्माण कराने का वादा किया. अलाउद्दीन खिलजी ने भी ऐसा ही किया था. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिशा में जा रहे हैं.’ राव ने राहुल गांधी के मंदिर जाने को एक ड्रामा बताया. राव ने कहा, राहुल मंदिर जाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करके वह बहुसंख्यकों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. गुजरात चुनाव में ऐसा करना कांग्रेस पार्टी की मजबूरी बन गया है.
राव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर वह टीपू सुलतान की जयंती मना रही है और अब कांग्रेस गुजरात में महमूद गजनवी की जयंती मनाने का सपना देख रही है. कांग्रेस का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि गुजरात में कांग्रेस कभी चुनाव नहीं जीतेगी. बताते चलें कि राव ने यह बयान राहुल गांधी के चुनावी दौरों से पहले लगातार मंदिर जाने को लेकर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल लगातार गुजरात में जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस सूबे की सत्ता से पिछले 22 वर्षों से बाहर है. राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए लगातार कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…