बीजेपी की ओर से राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला गया है. संबित पात्रा ने उन्हें देशद्रोही बताया है. इसके लिए उन्होंने एक फ्रेंच अखबार की रिपोर्ट का हवाला दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सांसद संसद सत्र छोड़कर पार्टी दफ्तर में बैठा है तो उसकी गंभीरता को समझा जा सकता है.
नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी को उच्च दर्जे का गद्दार बताया और कहा कि देशद्रोही कहने में भी कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा हम उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहा है. बता दें इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और कुछ एजेंसियां हैं. दूसरी ओर OCCRP नाम का एक न्यूज पोर्टल है, और त्रिकोण के आखिरी कोने पर राहुल गांधी हैं, जो अवल दर्जे के देशद्रोही हैं. मुझे राहुल को देशद्रोही बोलने न तो कोई डर है और न ही लोकसभा में विपक्ष के नेता को देशद्रोही कहने में कोई झिझक.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर सांसद संसद सत्र को छोड़कर पार्टी के कार्यालय में बैठे हैं तो आप उनकी गंभीरता को समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में यह बात सामने आई कि कुछ ताकतें हैं जो देश को तोड़ना चाहती हैं. कहीं न कहीं वे भारत की एकता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही हैं. ये मुद्दा देश की संप्रभुता का है. इस बात का खुलासा फ्रेंच के एक अखबार ने किया है.
https://x.com/AHindinews/status/1864570614239121436
संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता और एकता का है.अगर कोई मीडिया संस्थान कुछ बताता है तो वह यह है कि ओसीसीआरपी की फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से आता है. अमेरिका में कई अन्य संगठन हैं, कुछ सरकारी एजेंसियां भी हैं, जो इसे फंड करती हैं. अब अगर हम पूछें कि ओपन सोसाइटी फाउंडेशन का मालिक कौन है, तो हम आपको बता दें कि यह जॉर्ज सोरेस का है. सोरेस OCCRP को बहुत सारा पैसा देते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को गद्दार कहने पर कांगेस नेता मनिकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. कांगेस ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि जिस तरह से संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस में लोकसभा में विपक्ष के नेता के बारे अशोभनीय बात कही है, यह कही से भी स्वीकार्य नहीं है. ये ना सिर्फ नेता प्रतिपक्ष का आपमान है बल्कि सदन की गरिमा पर भी चोट करता है.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में टूटी वर्षों पुरानी परंपरा! नए सीएम की शपथ में नहीं पहुंचा विपक्ष का कोई भी नेता