BJP Attack on Congress: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले रविवार को भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का तीखा हमला बोल है. भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अलीबाबा और उनके आस-पास घूम रहे लोगों को 40 चोरों की टीम कहा है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें अलीबाबा और उनकी टीम को 40 चोर कहा. राहुल गांधी के दिल्ली स्थित फार्महाउस को एक घोटालेबाज को किराए पर दिए जाने की रिपोर्ट को दिखाते हुए सांबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची है. भाजपा पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए है. सांबित पात्रा ने कविताई अंदाज में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “अलीबाबा और चालीस चोर, मचाए चौकीदार का शोर.”
प्रेस कॉफ्रेंस में पात्रा ने अंग्रेजी अखबार के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर दिल्ली के मेहरौली इलाके में 4.69 एकड़ में फैला एक भव्य फार्महाउस है. जिसे राहुल गांधी ने 6.7 लाख रुपये प्रतिमाह की दर से एक घोटालेबाज को किराए पर दे रखा है. पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार के कई मामले और घोटाले हुए. राहुल गांधी अलीबाबा हैं और उनके आसपास 40 चोरों की टीम घुम रही है. राहुल और उनकी टीम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल खड़े कर रही है.
https://www.facebook.com/BJP4India/videos/204541327033974/
इस प्रेस वार्ता के दौरान सांबित पात्रा ने कांग्रेस पर नेशनल हेराल्ट केस को लेकर भी हमला बोला. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ट केस में 5000 करोड़ रुपये की संपति का गबन किया है. पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस को लगता है कि भ्रष्टाचार करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. इससे पहले रविवार को भाजपा ने कांग्रेस पर जांच एजेंसियों को डराने का भी आरोप लगाया था. भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा था कि कांग्रेस की यह आदत है कि वह पहले तो घोटाले करती है और बाद में जांच एजेंसियों को धमकाती है.
बता दें कि अली बाबा और चालीस चोर ‘1001 अरेबियन नाइट्स’ नामक किताब की एक मशहूर कहानी है. इस कहानी में चालीस चोर होते हैं और उन चोरों का सरदार अलीबाबा होता है. इस कहानी पर अली बाबा और 40 चोर नामक एक फिल्म भी बन चुकी है. पांच राज्यों के विधानसभा रिजल्ट आने से एक दिन पहले रविवार को गैर भाजपा दलों की एक बैठक हुई है. इस बैठक से इतर भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का तीखा प्रहार किया है.