BJP Slams Rahul Gandhi: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है. उसने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने वीडियो जारी कर लिखा कि राहुल बाबा नहीं मानेंगे. इस वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति, वायुसेना अध्यक्ष के अलावा दसॉल्ट के सीईओ का भी बयान है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान राफेल सौदे की जांच वाली याचिकाएं खारिज कर दीं. कोर्ट ने कहा कि उसे इस सौदे की प्रकिया में कुछ भी संदेहजनक नहीं लगा और इस रक्षा सौदे में दखलअंदाजी का उन्हें कोई कारण दिखाई नहीं पड़ता. कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने राहुल गांधी की एक वीडियो ट्वीट की और उसके ऊपर कैप्शन में लिखा, राहुल बाबा नहीं मानेंगे. इस वीडियो में राफेल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय वायुसेना प्रमुख, फ्रांस के राष्ट्रपति और दसॉल्ट के सीईओ के बयान दिखाए गए और हर बयान के बाद लिखा था, राहुल बाबा नहीं मानेंगे क्योंकि उन्हें कांग्रेस राज में इतनी साफ डील देखी ही नहीं.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मामला शुरुआत से ही पूरी तरह साफ था और हमारी ओर से लगातार कहा जा रहा था कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद और राजनीतिक लाभ लेने के लिए गढ़े गए हैं. राफेल डील को लेकर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को गुमराह किया और दुनियाभर में भारत की छवि को खराब किया. उन्हें सदन और देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें लगा, ”हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.”
'Rahul baba nahi manenge!’ #SCNailsRaGaLies pic.twitter.com/37Ux2BjEdl
— BJP (@BJP4India) December 14, 2018
कोर्ट ने कहा कि विमान की कीमत और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा अॉफसेट पार्टनर चुनने की उनकी पसंद पर अदालत सवाल नहीं कर सकती.चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि इस सौदे में सुप्रीम कोर्ट को दखल देने की कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार ने राफेल सौदे का बचाव करते हुए कहा था कि फ्रांस की ओर से संप्रभु की गारंटी नहीं है लेकिन लिखित में आश्वासन मिला है.
LIVE : Shri @AmitShah is addressing a press conference at BJP HQ. #SCNailsRaGaLies https://t.co/j7NMC3mjHp
— BJP (@BJP4India) December 14, 2018