बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला- पाकिस्तान के जबान में भारत के खिलाफ कव्वाली क्यों कर रही है कांग्रेस

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के यूएन में दिए गए बयान के बाद शशि थरूर की ओर की गई आलोचना पर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के नेताओं की जो जवाबी कव्वाली चल रही है उसे राहुल गांधी हमें समझाएं.

Advertisement
बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला- पाकिस्तान के जबान में भारत के खिलाफ कव्वाली क्यों कर रही है कांग्रेस

Aanchal Pandey

  • October 1, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के यूएन में दिए गए बयान की आलोचना की है. जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता का संबोधन करते हुए कहा कि पहली बार कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए बयान की प्रत्यक्ष रूप से आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं की पाकिस्तान के साथ जो जवाबी कव्वाली चल रही है वो हमें समझाएं.

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि जो अंतराष्ट्रीय स्तर की शक्तियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहीं हैं, उन्हीं की भाषा कांग्रेस पार्टी इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगता था और कांग्रेस भी मांगती है. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को सोचना चाहिए कि वे बीजेपी का विरोध करते करते देश के विरोध में चले जाते हैं. आगे उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपको राजनैतिक विरोध और राष्ट्र विरोध में अंतर समझ में नहीं आता है? प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस की सोच पूरी तरह से विकृत हो गई है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कोई वरिष्ठ नेता पहली बार विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए बयान की प्रत्यक्ष रूप से आलोचना कर रहे हैं. प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह भारत की स्थापित परंपरा है. ये उसका ना सिर्फ विरोध है बल्कि पाकिस्तान के साथ हमकदम होते नजर आ रहे शशि थरूर जो हिंदू पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करते थे आज साक्षात पाकिस्तान के साथ खड़े दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मानसरोवर वाले शिव भक्त राहुल गांधी अब प्रयागराज में बगुला भगत बन गए हैं. 

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसरोवर वाले शिव भक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रयागराज में बगुला भगत बन गए

योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को कहा पागल, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लायक नहीं

 

Tags

Advertisement