September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर हिंसा: बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा – किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं
कानपुर हिंसा: बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा – किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं

कानपुर हिंसा: बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा – किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं

कानपुर: कानपुर हिंसा को लेकर जमकर बवाल हो रहा है कि आखिर कैसे पीएम-राष्ट्रपति की मौजूदगी में वहां हिंसा हुई। बीजेपी नेताओं के बयानों की भी खूब चर्चा हो रही है। अब इस मामले पर पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसमे पार्टी ने अपने नेता के दिये बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा. पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और देश के हर नागरिक को ऐसा करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी पर भारी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी “किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है” हालांकि, बीजेपी के इस बयान में किसी घटना या टिप्पणी का कोई सीधा जिक्र नही किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि “भारतीय जनता पार्टी हर उस विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती”

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान में कहा, भारत की हजारों वर्षोों की यात्रा में हर धर्म पुष्पित-पल्लवित हुआ है. बीजेपी सर्वपंथ समभाव को मानती है, किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान भाजपा स्वीकार नहीं करती. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. पार्टी न ऐसे किसी बयान को मानती है और ना ही प्रोत्साहन देती है.

बीजेपी प्रवक्ता ने की थी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी 

दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक निजी न्यूज चैनल की डिबेट में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर उनके खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद देशभर में अब मुस्लिम समाज नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा .

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags