रायपुर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या मुद्दे का धुर्वीकरण किया जा रहा है. बीजेपी के लोग हमें अच्छे-बुरे हिंदू होने का सर्टिफिकेट न दें.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है. हमें राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए. धर्म की आड़ में राजनीति करने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. बता दें कि रायपुर पहुंचे पायलट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे.
सचिन पायलट ने आगे कहा कि मंदिर नहीं जाना आस्था का विषय है. इस मुद्दे का ध्रुवीकरण किया जा रहा. कांग्रेस नेता ने कहा कि आस्था व्यक्तिगत है, इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट नहीं देगी. मालूम हो कि पायलट इस वक्त दो दिनों के दौरे पर रायपुर दौरे हैं. वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…