नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख भाजपा ने महाराष्ट्र की 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। नंदुरबार से हिना विजयकुमार गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे से रामदास चंद्रभानजी तडस, नागपुर से नितिन गडकरी, चंद्रपुर से सुधीर मुंगटीवार, जलगांव से स्मिता वाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला से अनूप घोत्रे व नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल चिखलिकर को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, जालना रावसाहेब दादाराव दानवे, डिंडोरी से भारती प्रवीण पवार, पुणे से मुरलीधर किश मोहोल, अहमदनगर से सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल, बीड से पंकजा मुंडे भिवंडी से कपिल मोरेश्वर पाटिल, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर पूर्व से मिहिर कोटेचा, लातूर से सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे, माढञा से रणजीत सिन्हा हिंदूराव नाइक निंबालकर और सांगली से संजयकाका पाटिल को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल न होने को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा था। उन्होंने इसे नितिन गडकरी का ‘अपमान’ बताते हुए उन्हें भाजपा छोड़ने का सुझाव दे दिया था। इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को एमवीए जॉइन करने का ऑफर दिया और कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो गडकरी को बड़ा पद देंगे।
शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने…
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की टक्कर के बाद 40…
कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में बदलाव के संकेत हैं। परिवार…
मौलवी ने महिला से दो घंटे के लिए शादी की और मस्जिद में ही उसके…
दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन…
अनिल ने आखिरी बार 11 बजे घरवालों से संपर्क किया, लेकिन इसके बाद उसका फोन…