Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में टेरर फंडिंग के लिए हो रहा है कठुआ रेप का इस्तेमाल, NIA करे जांच: बीजेपी

कश्मीर में टेरर फंडिंग के लिए हो रहा है कठुआ रेप का इस्तेमाल, NIA करे जांच: बीजेपी

जम्मू- कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता ने आशंका जताई है कि कठुआ रेप केस की आड़ में टेरर फंडिंग की जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता का यह बयान ऑडियो स्टिंग वायरल होने के एक दिन बाद आया है जिसमें पीड़ित परिवार को मदद के नाम पर 70 लाख रुपये इकट्ठा होने की बात कही गई है. इन 70 लाख रुपयों को एक एनजीओ के चेयरमैन द्वारा हड़प लिए जाने के आरोप हैं.

Advertisement
BJP Says Kathua Rape Case being used for terror funding
  • April 18, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मू. कठुआ रेप मामले की आड़ में बीजेपी प्रवक्ता ने टेरर फंडिंग की आशंका जताई है. जम्मू कश्मीर राज्य के बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा कि अलगाववादी ताकतें इस मामले की आड़ में टेरर फंडिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए को इस मामले की जांच सौंपी जानी चाहिए. यह काफी गंभीर मसला है, टेरर फंडिंग के खिलाफ सरकार की कार्रवाई रुकी हुई थी. इसलिए हो सकता है इस मामले का इस्तेमाल कर अलगाववादी ताकतें फिर से सक्रिय होकर टेरर फंडिंग कर रही हों.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो स्टिंग वायरल हो रहा है. इस ऑडियो स्टिंग में एक एनजीओ द्वारा बच्ची के परिवार की मदद के लिए 70 लाख रुपए की उगाही करने की बात कही गई है. इस ऑडियो में आरोप लगाया गया है कि एनजीओ के चेयरमैन ने ये पैसे बच्ची के परिवार को पहुंचाने के बजाय हड़प लिए हैं. वायरल हो रहे ऑडियो में पैसे हड़पने वाले चेयरमैन का नाम भी सामने आया है ये आरोप लगाए हैं एनजीओ के वाइस चेयरमैन ने.

जिन दो लोगों की बातचीत वायरल हो रही है वे हैं वक्कार एच भट्टी और नजाकत खटाना. नजाकत खटाना एक स्थानीय एनजीओ (एटीसीसी) के वाइस चेयरमैन हैं. खटाना ने आरोप लगाया है कि बच्ची के परिवार को सहायता के नाम पर वसूले गए 72 लाख परिवार तक नहीं पहुंचे हैं. खटाना ने आरोप लगाया है कि ये पैसे एनजीओ के चेयरमैन तालब चौधरी ने रख लिए. इस ऑडियो स्टिंग में शामिल वक्कार भट्टी ने खुद इंडिया न्यूज से इस घटना की सत्यता की पुष्टि की है. इसके एक दिन बाद ही बीजेपी प्रवक्ता ने कठुआ रेप मामले की आड़ में टेरर फंडिंग की आशंका जताई है.

कठुआ गैंगरेप में 70 लाख रुपए की सौदेबाजी का पर्दाफाश, ऑडियो स्टिंग में सनसनीखेज खुलासा

कठुआ-उन्नाव मामले पर बोले मनमोहन सिंह- बोलने की जो मुझे सलाह दी थी उस पर खुद अमल करें मोदी

Tags

Advertisement