कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया. भारतीय जनता पार्टी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए नोटबंदी, राफेल डील, एनपीए, काले धन समेत सभी मुद्दों को लेकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि नोटबंदी के बाद गांधी परिवार का लूटा हुआ पैसा कागज हो गया.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि एक नेशनल पार्टी के अध्यक्ष राफेल डील को लेकर अलग अलग फेक्ट्स दे रहे हैं, यह बचकाना लगता है. संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार का नोटबंदी के बाद पैसा कागज हो गया जिसकी वजह से वह खून के आंसू रो रही है. कितनी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ले लेकिन उनका करियर नहीं चमकने वाला है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर जो रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक ये सारे नोटबंदी के बाद पैसे कागज बन गए. राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम ले रहे है. उनमें से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना हो? रोज़-रोज़ घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता है.
बता दें इससे कुछ देर पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर कहा था कि भाजपा सरकार ने देश पर बहुत बड़ी चोट दी है. नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ युवाओं से रोजगार छीना था. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनपीए को लेकर भी मौजूदा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 2.5 लाख करोड़ रुपये नॉन परफार्मिंग एसेट था जोकि अब बढ़ कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही राफेल डील को लेकर भी सरकार को घेरा.
LIVE: Media briefing by Dr. @sambitswaraj at BJP HQ. https://t.co/aNW5S0sUde
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018
कांग्रेस पार्टी और गाँधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर जो रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक ये सारे Demonetisation के बाद पैसे कागज बन गए : श्री @sambitswaraj https://t.co/adevpUZ81Z pic.twitter.com/BY7vtun8qd
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018
राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम ले रहे है। उन्मे से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना हो? रोज़-रोज़ घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता है : श्री @sambitswaraj https://t.co/OB4XE4WprA pic.twitter.com/6HlqLKxn5M
— BJP (@BJP4India) August 30, 2018