BJP Sambit Patra Attacks Congress: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी और प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर निशाना साधा है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा भ्रष्टाचार है. साथ ही कहा कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा के पास 8-9 अवैध रूप से खरीदी गईं प्रॉपर्टी हैं.
नई दिल्ली. आज भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा. संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अवैध तरीके से विदेश में संपत्तियां खरीद रखी हैं जिनका पैसा भारत से लूटा गया है. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे थे.
इसपर संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हुए थे. दोनों अपराधी जमानत पर बाहर हैं. पहले अपराधी राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं और दूसरे अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं.’ साथ ही संबित पात्रा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा है. कांग्रेस फैमिली बेल फैमिली है यह अब पूरे देश को पता चल गया है. एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी है.’ उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा केस के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने का आरोप लगाया.
Sambit Patra,BJP:Posters of 2 criminals have been put in front of Congress office.Both of them are out on bail; Criminal no.1 Rahul Gandhi in connection with National Herald case&criminal no.2 Robert Vadra who has to appear before ED today in connection with money laundering case pic.twitter.com/FiyJxQaDWw
— ANI (@ANI) February 6, 2019
उन्होंने कहा, ‘लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 8-9 संपत्तियां. ये सभी संपत्तियां रॉबर्ट वाड्रा ने अवैध तरीके से लंदन में खरीदी हैं. ये उन्होंने डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदी हैें.’ उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘स्काईलाइट इंटरनेशनल नाम की कंपनी वाड्रा के खास संजय भंडारी की है. इस कंपनी ने पेट्रोलियम डील के जरिए लंदन में फ्लैट खरीदा था. सीसी थंपी के 1000 करोड़ रुपये के फेमा केस में जांच हो रही थी तब पता चला यह आदमी संजय भंडारी वाड्रा के लिए काम कर रहा है. 2009 की डील के बाद पैसा स्काईलाइट के अकाउंट में गया.’ भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा गया है कि कांग्रेस ने सेना का अपमान किया है.
भाजपा ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार तो किया ही है साथ ही भारतीय सेना का अपमान भी किया है. कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के खिलाफ साजिश रची हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक अखबार में सैन्य तख्तापलट की झूठी खबर छपवाई. कांग्रेस ने सैन्य तख्तापलट का ड्रामा रचा और यूपीए-2 के दौरान भारतीय सेना को बदनाम किया. उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है. भारतीय सेना दुनिया के सबसे अनुशासित और प्रतिष्ठित सेना में से एक है. इसके खिलाफ साजिश रचकर कांग्रेस ने देश का भरोसा तोड़ा है.’ भाजपा ने कहा, ‘गांधी परिवार की इजाजत के बिना पार्टी में कोई भी काम नहीं होता है. कांग्रेस के मंत्रियों की सभी हरकतों के पीछे राहुल गांधी का भी रोल है.’
https://www.youtube.com/watch?v=SeeLGSTxv_M