Advertisement

राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर बोली बीजेपी- सूरत कोर्ट के फैसले से OBC समाज में खुशी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि मामले में याचिका आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद अब कांग्रेस नेता गुजरात हाई कोर्ट का रुख करेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने सूरत कोर्ट के फैसले को सही बताया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि […]

Advertisement
राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर बोली बीजेपी- सूरत कोर्ट के फैसले से OBC समाज में खुशी
  • April 20, 2023 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि मामले में याचिका आज सूरत की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद अब कांग्रेस नेता गुजरात हाई कोर्ट का रुख करेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने सूरत कोर्ट के फैसले को सही बताया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले से ओबीसी समाज में खुशी का माहैल है।

राहुल ने ओबीसी समाज को गाली दिया था

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में ओबीसी समाज को गाली दिया था। ये सब करने के बाद गांधी परिवार सोच रहा था कि वो बचकर निकल जाएगा, लेकिन ये नहीं हो पाया। पात्रा ने कहा कि सूरत कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है। आज अदालत के फैसले से सिद्ध हो गया कि कानून सबके लिए बराबर होता है।

सूरत सेशंस कोर्ट ने खारिज की याचिका

मानहानि मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा। सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी। एडिशनल सेशन कोर्ट जज आरपी मोगेरा ने एक लाइन में राहुल की याचिका खारिज कर दी। इस बीच अब खबर सामने आई है कि राहुल गांधी सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। कांग्रेस से जुड़े नेताओं का कहना है कि मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा पर रोक लगाने के लिए जल्द ही राहुल गांधी हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

मोदी सरनेम केस में मिली थी 2 साल की सजा

गौरतलब है कि, मोदी सरनेम वाले मामले में पिछले महीने 23 मार्च को कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी। इसके बाद अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement