नई दिल्ली. बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 40 लोगों का नाम है. बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुना है, जिनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं. इनके अलावा किसी भी बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए नहीं चुना गया है.
बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राज्य अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा पार्टी के आला मंत्री शामिल हैं. बीजेपी ने स्टार कैंपेनर्स की जो लिस्ट जारी की है, उसमें अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस से लेकर तमाम बड़े नेताओं के मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी. नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है और नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है.
इससे पहले गुरुवार (19 अप्रैल) को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा था.वह शिवामोगा जिले में स्थित अपने गृहनगर शिकारीपुरा से वर्ष 1983 से आठ बर चुनाव लड़ चुके हैं. शिवामोगा से सांसद येदियुरप्पा (75) कर्नाटक में वर्ष 2008 से 2011 तक भाजपा के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्हें राज्य लोकयुक्त द्वारा पता लगाए गए करोड़ों रुपये के खनन घोटाले की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था.
बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट:
शादी के लिए चुराए पैसे, लड़की ने कर दिया इनकार तो मालिक के 5 लाख रुपये में लगा दी आग
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…