नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर शिकायत की है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) का इस्तेमाल किया है। साथ ही भाजपा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो एक्स को राहुल गांधी का अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने और कंटेंट को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दें। भाजपा ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से यह भी अपील की है कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करें और इस मामले में मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान के लिए निर्देश जारी करें।
भाजपा ने अपने शिकायत पत्र में राहुल गांधी के ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राहुल गांधी ने यह ट्वीट 25 नवंबर की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर किया था। इस ट्वीट में राहुल ने राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है और कोई इस तरीके से प्रचार नहीं कर सकता है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट करते हुए पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है। भाजपा ने अपने लेटर में कहा है कि इस तरह के उल्लंघन में दो साल की जेल और जुर्माने दोनों प्रावधान है।
राहुल गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने पत्र में लिखा है कि वो कांग्रेस के स्टार कैंपेनर हैं। इस तरह के उल्लंघन के लिए इलेक्शन कमीशन को उनके खिलाफ जल्द और सख्त कदम उठाना चाहिए। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 25 नवंबर को मतदान हो रहा है। वोटिंग के दो दिन पहले यानी 23 नवंबर को ही प्रदेश में चुनाव प्रचार पर रोक लग गई थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…