देश के नाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की खुली चिट्ठी, लिखा- भारत का युवा विनाश नहीं विकास चाहता है

जेपी नड्डा का पत्र: नई दिल्ली।  देश की वर्तमान परिस्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों को कांग्रेस के राज में हुए दंगों की याद भी दिलाई है। करौली […]

Advertisement
देश के नाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की खुली चिट्ठी, लिखा- भारत का युवा विनाश नहीं विकास चाहता है

Vaibhav Mishra

  • April 18, 2022 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जेपी नड्डा का पत्र:

नई दिल्ली।  देश की वर्तमान परिस्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लोगों को कांग्रेस के राज में हुए दंगों की याद भी दिलाई है।

करौली में हिंसा पर कांग्रेस चुप क्यों ?

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र मे लिखा कि कुछ दिनों पहले राजस्थान के करौली में हिंसा पर राज्य में शासन कर रही कांग्रेस पार्टी चुप क्यो है, उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ा हिलती है. नड्डा ने अपने पत्र में लोगों को कांग्रेस के राज में हुए दंगों की याद भी दिलाई।

बंगाल, केरल और महाराष्ट्र का किया जिक्र

चिट्ठी में भाजपा अध्यक्ष ने लिखा कि पश्चिम बंगाल और केरल में आए दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. महाराष्ट्र की राजनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि आज महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री जेल में है. लेकिन इस पर कांग्रेस पार्टी बिल्कुल शांत है।

वोटबैंक के लिए आसामाजिक तत्वों से किया समझौता

जेपी नड्डा ने चिट्ठी में लिखा कि विपक्षी पार्टियों ने वोटबैंक की राजनीति के लिए हमेशा आसामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया और उनके साथ समझौता किया. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वोटबैंक की राजनीति करने वाली पार्टियों की आंख खोल दिया है।

भारत का युवा विकास चाहता है

नड्डा ने चिट्ठी में आगे लिखा कि भारत का युवा आज विकास चाहता है विनाश नहीं. विपक्षी पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए कि इतने सालों तक देश पर राज करने वाली पार्टी अब इतिहास के हाशिये पर सिमटती जा रही है।

देशवासियों से की ये अपील

भाजपा अध्यक्ष ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को आगे की सोच और भारत के लिए 2047 तक की योजना बनानी चाहिए कि जब हमारा देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो देश कैसा दिखेगा. उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि युवा आगे आकर देश के लिए सक्रिय योगदान दे।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement