गुजरात दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

बीजेपी अध्यक्ष का गुजरात दौरा: 

अहमदाबाद।  गुजरात विधानसभा चुनाव की विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है. इन्ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) इस वक्त गुजरात दौरे पर है. इसी बीच वो आज अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी चरखा भी चलाया।

अहमदाबाद में विपक्षी दलों को दी चुनौती

भाजपा अध्यक्ष ने इससे पहले अहमादाबाद में आयोजित एक जनसभा में विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि जो पार्टी भाजपा के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती है, उसे भविष्य में 50-60 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात मॉडल ही नहीं बल्कि विकास का मॉडल देश स्थापित किया है, हमें इसे आगे बढ़ाना है।

राज्य कार्यलय में की बैठक

भाजपा अध्यक्ष इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के गुजरात प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।

बता दें कि गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है. राज्य की सत्ता में भाजपा पिछले 20 सालों से भी अधिक वक्त से सत्ता में काबिज है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य में बीजेपी का लक्ष्य इस बार का चुनाव जीतकर अपने मजबूत किले को बचाना है।

 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

bjpBJP Chief JP NaddaGujarat Assembly ElectionJP Naddaअहमदाबादगुजरात दौरेचरखाजेपी नड्डादेशबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
विज्ञापन