बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. 12 मई को इसके लिए मतदान होने हैं. तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. ऐसे में बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की रणनीति की जानकारी दे रहे थे. तभी बोलते हुए उनसे एक बड़ी भूल हो गई.
उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया. उन्होंने अचानक कह दिया कि ‘अगर भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर 1 का अवॉर्ड दिया जाएगा.’ जबकि ये बात उन्हें सिद्धारमैया सरकार के बारे में कहनी थी लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और सुनने वाले चौंक गए. तभी उनके नजदीक में बैठे पार्टी नेता ने तुरंत उनसे कहा कि आपने येदियुरप्पा का नाम ले लिया है. इस पर उन्होंने झट से अपनी बात को ठीक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सिद्धारमैया सरकार नंबर वन है.
वहीं शाह की इस भूल को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने कहा है कि अमित शाह की जुबान से सच बात निकल गई है. शाह की इस भूल को लेकर कांग्रेस ने उनके बयान को ट्वीट किया और लिखा कि ‘सच को दबाया नहीं जा सकता. अमित शाह भी मानते हैं कि येदियुरप्पा की सरकार भ्रष्ट सरकार थी. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा था कि सीएम सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं जिससे साफ है कि उनकके राज में कितना भ्रष्टाचार किया गया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: इन 5 मुद्दों पर कर्नाटक सरकार घेर सकती है बीजेपी
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…