राहुल गांधी बोले- SC/ST एक्ट रद्द कर दिया गया है, अमित शाह ने लगाया नफरत फैलाने का आरोप

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा रखा है. राहुल गांधी एससी/एसटी एक्ट को लेकर गलत बोल गए. इस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
राहुल गांधी बोले- SC/ST एक्ट रद्द कर दिया गया है, अमित शाह ने लगाया नफरत फैलाने का आरोप

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्षों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान बीजेपी पर एससी/एसटी एक्ट खत्म करने का आरोप लगाया. इस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें झूठा करार दिया है.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के होलालकेरे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दलित अत्याचार के मुद्दे पर लोगों को समझाने के उद्देश्य से उन्होंने अपने भाषण के दौरान दिया कि एससी/एसटी ऐक्ट को रद्द कर दिया गया है. वह एस/एसटी ऐक्ट में सु्प्रीम कोर्ट द्वारा किए बदलाव के बारे में बता कर रहे थे. अब अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल के इस भाषण का विडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘देखें राहुल गांधी काल्पनिक रूप से एससी/एसटी ऐक्ट को रद्द कराकर समाज में नफरत फैला रहे हैं.’ बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इसके तीन दिन बाद 15 मई को वोटों की गिनती होगी. चुनावों को देखते हुए दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राज्य में अभी सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी ने 2008 में पहली बार कर्नाटक में अपनी सरकार बनाई थी. इस बार कांग्रेस ने लिंगायत समाज को अलग धर्म का दर्जा देकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. 

कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान, लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा नहीं देगी केंद्र सरकार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर बोले वीरप्पा मोइली, 35 घोषणापत्र जारी करेगी कांग्रेस

Tags

Advertisement