BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले- पाकिस्तान की एक-एक गोली का जवाब बम से देना ही समाधान

एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान की गोलियों का जवाब बम से दिया जाएगा. गोलियों और बमों के बीच शांति वार्ता संभव नहीं है. वहीं उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के महज दो सीट हारने पर उन्होंने मिठाई बांटी लेकिन जो हमने उनसे ग्यारह राज्यों की सत्ता हथिया ली उनकी बात कौन करेगा.

Advertisement
BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले- पाकिस्तान की एक-एक गोली का जवाब बम से देना ही समाधान

Aanchal Pandey

  • March 25, 2018 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जब सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक-एक गोली का जवाब बम से दिया जाएगा, केवल यही समाधान है. हम गोली और बमों के बीच शांति वार्ता नहीं कर सकते. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें कहीं.

वहीं हाल ही में फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के आखिरी वक्त पर साथ आने से गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में महज दो सीट पर बीजेपी की हार पर कांग्रेस ने मिठाई बांटी, लेकिन जो हमने उनसे एक-एक करके ग्यारह राज्य छीन लिए इस पर कोई बात नहीं कर रहा है. उन्हें त्रिपुरा की हार याद करनी चाहिए.

तो वहीं 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनकी लोकप्रियता को आगे रखकर लड़ेंगे. साथ उन्होंने दावा किया कि कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. शाह ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल 18 बार जा चुका हूं. वहां लोग तृणमूल कांग्रेस की हिंसा की संस्कृति से तंग आ गए हैं

यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने माना, यूपी के लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन की वजह से हारी बीजेपी

अमित शाह पर चंद्रबाबू नायडू का पलटवार, शाह के खत को बताया झूठ का पुलिंदा

 

Tags

Advertisement