गुजरात और हिमाचल फतह करने के बाद बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- अब कर्नाटक की बारी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी गुजरात और हिमाचल में आराम से जीत रही है. कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच कोई कांटे की टक्कर नहीं है.

Advertisement
गुजरात और हिमाचल फतह करने के बाद बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- अब कर्नाटक की बारी

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव की मतगणना जारी है इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों से काफी खुश दिखे. मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी गुजरात और हिमाचल में आराम से जीत रही है. कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच कोई कांटे की टक्कर नहीं है. शाह ने कहा कि इस चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत 01 फिसदी बढ़ा है, जोकि पार्टी के लिए एक उपलब्धि जैसा है. इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि अगले चार चुनाव भी बीजेपी जीतेगी. और गुजरात और हिमाचल के बाद कर्नाटक को जीतना हमारा लक्ष्य है. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और अप्रैल 2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गुजरात में कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर के सवाल पर शाह ने कहा कि हम 8 प्रतिशत के बड़े मार्जिन के साथ जीत रहे हैं और कांग्रेस और हमारे बीच 8 फीसदी का अंतर है जोकि बहुत बड़ा अंतर होता है. पत्रकार द्वारा ईवीएम के इस्तेमाल पर सवाल पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि क्या ईवीएम की शुरुआत बीजेपी ने की थी. उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव की शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आज बीजेपी के लिए आनंद का दिन है. इस दौरान अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल की जनता का तहेदिल से धन्यवाद किया. शाह ने कहा कि विकास यात्रा पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद, साथ ही अमित शाह ने इस जीत का चेहरा बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के सिर पर बांधा. अमित शाह ने कहा कि ये जीत पीएम मोदी के विकासवाद की जीत है. उन्होंने कहा कि ये जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है. शाह ने कहा कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. शाह ने कहा कि देश का लोकतंत्र तीन नासूरों से दूर होगा. प्रेस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गुजरात में एक प्रतिशत वोट बढ़ना और कांग्रेस को 8 फीसदी के अंतर से हराना बीजेपी की उपलब्धि है.

Tags

Advertisement