Advertisement

मनोहर पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ही बने रहेंगे. उन्होंने आगे कि वहां की कैबिनेट में जल्दी ही कुछ बदलवा किए जा सकते हैं.

Advertisement
मनोहर पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव: अमित शाह
  • September 23, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेहत कुछ दिनों से थोड़ी खराब चल रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मनोहर पर्रिकर की तबियत को देखते हुए गोवा में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले में बड़ा बयान लेकर इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मनोहर पर्रिकर ही गोवा के सीएम रहेंगे. हालांकि वहां की केबिनेट में जल्दी ही कुछ फेरबदल किए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर की तबियत पिछले काफी समय से खराब चल रही है. इसी साल मनोहर पर्रीकर का अमेरिका में तीन महीने का लंबा इलाज भी चला था. ऐसे में मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर गोवा की राजनीति में काफी हलचल मची हुई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी हाईकमान मनोहर पर्रीकर की खराब तबियत को देखते हुए उनका कार्यभार किसी और कंधे पर डाल सकती है.

हाल ही में मनोहर पार्रीकर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोवा में मुख्यमंत्री पर्रीकर की सेहत को लेकर उनके समर्थक पूजा-पाठ कर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद राज्य में चल रहे नए मुख्यमंत्री के कयासों पर भी विराम लग गया है.

कांग्रेस चीफ पर बरसे अमित शाह, बोले- क्या राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के साथ महागठबंधन बनाया है

राजस्थान में बोले अमित शाह- दीमक की तरह देश को खा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए, बीजेपी चुन-चुनकर वोटर लिस्ट से निकालेगी

Tags

Advertisement