नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह द्वारा दो बार गलतियां हुईं. एक बार उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बजाय येदियुरप्पा सरकार को भष्ट कह दिया, दूसरी बार उनके द्विभाषिए ने पीएम मोदी को लेकर गलती कर दी. इसे लेकर कांग्रेस ने जमकर चुटकियां लीं. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को दो टूक जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि राहुल राहुल जान लें, मुझसे चूक हुई पर कर्नाटक की जनता गलती नहीं करेगी. दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि भाजपा अध्यक्ष ने हमें तोहफा दिया है. इसी का जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी को सुनाया.
अमित शाह ने अपनी जुबान फिसलने पर गलती मानते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी ने राज्य में पहले ही सीएम फेस येदियुरप्पा को घोषित कर दिया है. यहां अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला चल रहा है मैं उसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता लेकिन हमारे 23 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया.
बीजेपी अध्यक्ष ने कुछ महीने पहले मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को मैसूर दौरे के दौरान सांत्वना दी. राजू के परिवार से मिलने के बाद अमित शाह ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी, सभी हत्यारों को पकड़ेंगे. अपराधी चाहे पाताल में क्यों ना छिपे हों हम उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. वहीं अमित शाह ने मैसूर पैलेस में शाही परिवार से मुलाकात की.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…