येदियुरप्पा वाले बयान पर बोले अमित शाह- मुझसे गलती हुई लेकिन, कर्नाटक की जनता नहीं करेगी

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष से दो बार भारी चूक हुई. इस पर कांग्रेस ने चुटकियां लीं. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुझसे गलतियां हुईं लेकिन यहां की जनता गलती नहीं करेगी. कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को नतीजे आएंगे.

Advertisement
येदियुरप्पा वाले बयान पर बोले अमित शाह- मुझसे गलती हुई लेकिन, कर्नाटक की जनता नहीं करेगी

Aanchal Pandey

  • March 30, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह द्वारा दो बार गलतियां हुईं. एक बार उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बजाय येदियुरप्पा सरकार को भष्ट कह दिया, दूसरी बार उनके द्विभाषिए ने पीएम मोदी को लेकर गलती कर दी. इसे लेकर कांग्रेस ने जमकर चुटकियां लीं. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को दो टूक जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि राहुल राहुल जान लें, मुझसे चूक हुई पर कर्नाटक की जनता गलती नहीं करेगी. दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि भाजपा अध्यक्ष ने हमें तोहफा दिया है. इसी का जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी को सुनाया.

अमित शाह ने अपनी जुबान फिसलने पर गलती मानते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी ने राज्य में पहले ही सीएम फेस येदियुरप्पा को घोषित कर दिया है. यहां अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला चल रहा है मैं उसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता लेकिन हमारे 23 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया.

बीजेपी अध्यक्ष ने कुछ महीने पहले मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को मैसूर दौरे के दौरान सांत्वना दी. राजू के परिवार से मिलने के बाद अमित शाह ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी, सभी हत्यारों को पकड़ेंगे. अपराधी चाहे पाताल में क्यों ना छिपे हों हम उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. वहीं अमित शाह ने मैसूर पैलेस में शाही परिवार से मुलाकात की.

कर्नाटक: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ट्रांसलेटर से हुई भारी भूल, कहा- नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद कर देंगे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जुबान फिसली, कर्नाटक में सीएम कैंडिडेट बीएस येदुयरप्पा को बताया भ्रष्ट नंबर 1

Tags

Advertisement