नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि चुनाव के समय कांग्रेस को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की याद आती है. और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस बीआर अंबेडकर का अपमान करती है. बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें राजस्थान के बीकानेर में अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
राजस्थान के बीकानेर में अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, पी एम मोदी की सरकार ने अनुसूचित जाति के विकास के लिए लगातार काम किया है. अमित शाह के मुताबिक बीजेपी ने दलितों को ऊपर उठाया है जबकि कांग्रेस ने ऐसा नही किया. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा, भाई राहुल गांधी ये बताओ बाबा साहब आजादी के तुरंत बाद संसद में आना चाहते थे किसने रोका? बीआर अंबेडकर उपचुनाव भी लड़ना चाहते थे किसने रोका?
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न देने से किसने रोका था? उन्होंने कहा इतना ही नहीं बाबा साहब का संसद में तैल चित्र लगाने से किस पार्टी ने रोका था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया और संसद में उनका तैल चित्र लगवाया. वसुंधरा राजे सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी बीजेपी की सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं कम हुई हैं.
अमित शाह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी खास जाति और समुदाय की पार्टी नहीं है ये सबकी पार्टी है और इसी लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस की चार पीढियां सत्ता में रहीं इसके बावजूद कांग्रेस ने दलितों, अनुसूचित जनजाति के लोगों और पिछड़ों के साथ न्याय नहीं किया. देश की सुरक्षा पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी को भी भारत में गैर कानूनी तरीके रहने नहीं दिया जाएगा.
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- हुजूर बहुत देर कर दी आते-आते
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…