नई दिल्ली. पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों में खासकर त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल हैं. बीजेपी की जीत से खुश पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. इस दौरान अमित शाह कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने से नहीं चूके. राहुल गांधी की इटली यात्रा पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि मुझे वॉट्सअप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है, इसलिए राहुल इटली गए हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने इटली गए हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी की इटली यात्रा पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है. इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इटली की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई नेता अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे समय में नहीं भागता. राहुल गांधी नॉन सीरियस अध्यक्ष हैं. बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी इटली के दौरे पर अपने ननिहाल गए हुए हैं.
वहीं गिरिराज सिंह के अलावा दूसरे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी त्रिपुरा में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और हम मेघालय और नगालैंड में भी सरकार बनाएंगे. रवि शंकर ने कहा, देखा जाए तो अब पूरा नॉर्थ ईस्ट बीजेपी के पास है. पहले हम कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन अब वक्त वामपंथ मुक्त भारत का है.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…