सुंदरबनी. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही है. भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि उनके(राहुल गांधी) अंकल सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए. क्यों आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार को चुनते हैं तो अगले 5 साल में हम एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर कर देंगे. घुसपैठिये हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं.
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मारे गए आतंकियों के संख्या पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार के पास कोई प्रमाण है क्या?
मोदी सरकार बनने के बाद हुआ विकास
जम्मू कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा 2014 में जम्मू कश्मीर से पहली बार 3 सीटें जीती और मोदी जी प्रधानमंत्री बने. मोदी सरकार बनने के बाद हमने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले भाइयों को 3% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है.
बीजेपी ने किया मां जैसे व्यवहार
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रावी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हो या दिल्ली जम्मू हाइवे का निर्माण, ये सब कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. 70 साल तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे. पहली बार मां जैसा व्यवहार नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.
देश विरोधी नारे लगाने वाले जाएंगे जेल
अमित शाह ने आगे कहा कि JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको वाणी स्वतंत्रता का अधिकार है. राहुल गांधी हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिए. लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…