भुवनेश्वर. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को ओडिशा पहुंचे. यहां पहुंचकर शाह ने ओडिशा की पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लोगों में ओडिशा सरकार के प्रति काफी गुस्सा है. यहां 18 साल तक शासन करने के बाद भी पटनायक सरकार लोगों को स्वच्छ पानी नहीं दे पाई. मैंने लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखा है, इस आधार पर कह सकता हूं कि यहां सत्ता परिवर्तन तय है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने यहां सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. शाह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिजली के गोदाम की तरह है, वह विकासात्मक कार्यक्रम बनाकर ओडिशा को भेजती है, लेकिन भुवनेश्वर में फटे हुए ट्रांसफार्मर से चिंगारी जल रही है. ओडिशा में अगले साल चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष ने अभी से जनता के बीच बीजेपी की पहुंच बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.
इस मौके पर अमित शाह बीजेपी का दलित प्रेम दिखाना नहीं भूले. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बलांगीर इलाके में एक दलित के घर भोजन किया. अमित शाह ने इससे पहले कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक जनसभा को संबोधित किया था. यहां उऩ्होंने कहा था कि आरक्षण नीति को बदलने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता. आरक्षण उसी तरह रहेगा जिस तरह संविधान में डॉ. बीआर आंबेडकर ने तय किया है. इसके साथ ही एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी ने इस मामले पर पुनर्विचार याचिका डालने आश्वासन दिया था तो भारत बंद का आह्वान करने की क्या जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
राहुल गांधी बोले- SC/ST एक्ट रद्द कर दिया गया है, अमित शाह ने लगाया नफरत फैलाने का आरोप
पूंजीपतियों पर मेहरबान मोदी सरकार! 3 सालों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…