ओडिशा पहुंचे अमित शाह ने दलित के घर खाया खाना, पटनायक सरकार को बताया फुंका ट्रांसफॉर्मर

ओडिशा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोगों से कनेक्ट होते नजर आए. उन्होंने कहा कि 18 साल में यह सरकार स्वच्छ पानी तक नहीं उपलब्ध करा पाई. लोगों में गुस्सा है और वो सत्ता परिवर्तन चाहते हैं.

Advertisement
ओडिशा पहुंचे अमित शाह ने दलित के घर खाया खाना, पटनायक सरकार को बताया फुंका ट्रांसफॉर्मर

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भुवनेश्वर. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को ओडिशा पहुंचे. यहां पहुंचकर शाह ने ओडिशा की पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लोगों में ओडिशा सरकार के प्रति काफी गुस्सा है. यहां 18 साल तक शासन करने के बाद भी पटनायक सरकार लोगों को स्वच्छ पानी नहीं दे पाई. मैंने लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखा है, इस आधार पर कह सकता हूं कि यहां सत्ता परिवर्तन तय है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने यहां सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. शाह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिजली के गोदाम की तरह है, वह विकासात्मक कार्यक्रम बनाकर ओडिशा को भेजती है, लेकिन भुवनेश्वर में फटे हुए ट्रांसफार्मर से चिंगारी जल रही है. ओडिशा में अगले साल चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष ने अभी से जनता के बीच बीजेपी की पहुंच बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.

इस मौके पर अमित शाह बीजेपी का दलित प्रेम दिखाना नहीं भूले. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बलांगीर इलाके में एक दलित के घर भोजन किया. अमित शाह ने इससे पहले कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक जनसभा को संबोधित किया था. यहां उऩ्होंने कहा था कि आरक्षण नीति को बदलने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता. आरक्षण उसी तरह रहेगा जिस तरह संविधान में डॉ. बीआर आंबेडकर ने तय किया है. इसके साथ ही एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी ने इस मामले पर पुनर्विचार याचिका डालने आश्वासन दिया था तो भारत बंद का आह्वान करने की क्या जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

राहुल गांधी बोले- SC/ST एक्ट रद्द कर दिया गया है, अमित शाह ने लगाया नफरत फैलाने का आरोप 

पूंजीपतियों पर मेहरबान मोदी सरकार! 3 सालों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला

Tags

Advertisement