राजस्थान में राजपूतों का गढ़ माने जाने वाली राजसमंड में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी बताए क्या वे देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए चाहते हैं . साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर जीत हासिल करेगी.
जयपुरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में राजस्थान के राजसमंड में सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा उन्होंने कहा राहुल बाबा हमसे चार साल का हिसाब मांगते हैं देश की जनता आपसे चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी देश को बताएं की उनकी पार्टी राज्यसभा में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दिलाने वाले बिल का समर्थन करेगी. उन्होंने आगे कहा देश की सुरक्षा के मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक दिखाई देता है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि क्या उन्हें देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार ने गांव-गांव तक सुख सुविधा पहुंचाने का काम किया है.
अमित शाह ने राजस्थान में राजसमंड में सीएम वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले चारभुजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. आपको बता दें कि राजस्थान गौरव यात्रा के बीजेपी का मकसद राजपूत मतदाताओं को साधना है जो इन दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं. यात्रा करीब 165 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. गौरतलब है कि सीएम वसुंधरा राजे की यह राजस्थान गौरव यात्रा 40 दिन तक 165 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. बताते चलें कि कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस 6,000 किमी. यात्रा में वसुंधरा राजे 135 रैलियों को संबोधित कर सकती हैं.
राहुल गांधी देश की जनता को बताएं की उनकी पार्टी राज्य सभा में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाले बिल का समर्थन करेगी या नहीं : श्री अमित शाह #RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/UwQ2UPqhaD
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
देश की सुरक्षा के मामले में भी कांग्रेस पार्टी को वोट बैंक दिखाई देता है : श्री अमित शाह #RajasthanGauravYatra
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का पक्ष स्पष्ट करे कि देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए चाहिए या नहीं रहने चाहिए : श्री अमित शाह #RajasthanGauravYatra
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता फिरसे @VasundharaBJP जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने वाली है : श्री अमित शाह #RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/v6K5djJOCz
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 13वे वित्त आयोग में राजस्थान को 1,09,000 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद 14वे वित्त आयोग में राजस्थान को 2,63,000 करोड़ रुपये देने का काम किया गया : श्री अमित शाह #RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/qRN51uEeD3
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
राजस्थान में @VasundharaBJP जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गांव-गांव तक सुख-सुविधाओं पहुँचाने का काम किया है : श्री अमित शाह – देखें https://t.co/V8MO3qK3ma पर #RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/1Jo20OBMI4
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
Shri @AmitShah took blessings of Charbhuja Nath Ji Maharaj and flagged off #RajasthanGauravYatra from Garhbhor, Rajsamand in Rajasthan. pic.twitter.com/rOd8xA6Tlp
— BJP (@BJP4India) August 4, 2018
Rahul baba humse chaar saal ka kya hisaab maangte ho? Desh ki janta aapse se chaar peedhi ka hisaab maang rahi hai. : BJP President Amit Shah addressing a public rally in Rajsamand, #Rajasthan pic.twitter.com/oUiIQjxIzq
— ANI (@ANI) August 4, 2018
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान CM वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को टक्कर देने इन मंदिरों में जाएंगे राहुल गांधी
बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने कहा- दिल्ली, यूपी और बिहार समेत पूरे देश में NRC हो