नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है तो दूसरी तरफ इन आम चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी ने 1800 वॉट्सएप ग्रुप बनाए हैं और प्रत्येक ग्रुप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सदस्य बनाया गया है ताकि चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि की सीधी सूचना उनको मिल सके. इसके साथ ही फर्जी खबरें और गलत खबरों पर भी इन ग्रुप के जरिए अमित शाह सीधी नजर रख सकेंगे. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर नई टीमों का गठन कर रही है.
दिल्ली बीजेपी के मीडिया मामले और सोशल मीडिया पदाधिकारी नीलकांत बख्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘हम पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीम ने अबतक 1800 से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं और इनकी संख्या आने वाले समय में और बढ़ेगी.
नीलकांत ने बताया कि इन वॉट्सएप ग्रुप्स का मकसद सीधे तौर पर सूचना मुहैया कराना और फर्जी खबरों पर रोक लगाना है. इसके अलावा इन सभी ग्रुप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस कदम से पहले जून में हुई बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट करने और गलत मैसेज फॉरवर्ड करने से बचने की हिदायत दी थी.
अरुण जेटली का तंज- अगर यह राहुल गांधी का सर्वश्रेष्ठ भाषण था तो कांग्रेस का भगवान मालिक
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…