कांग्रेस छोड़ने वाले इस नेता को बीजेपी वालों ने पिलाया गोमूत्र, कहा- शुद्धिकरण जरूरी है

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के हेरिटेज नगर में शुक्रवार को गजब सियासी नजारा देखने को मिला. बीजेपी नेता कुसुम यादव ने हनुमान चालीसा के पाठ और मंत्रोच्चार के बीच हेरिटेज नगर निगम के मेयर की कुर्सी संभाली. इस दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का समर्थन करने वाले पार्षदों पर गंगाजल छिड़का गया. साथ ही उन्हें गोमूत्र भी पिलाया गया.

अब नगर निगम में रहेगी शुद्धता

स्थानीय बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने नए मेयर के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज नगर निगम कार्यालय को शुद्ध किया गया है. यहां से अशुद्धता को बाहर निकाला गया है. वैदिक मंत्र से पूजा-पाठ करके कुसुम यादव जी मेयर की कुर्सी पर विराजमान हुई हैं. अब नगर निगम में शुद्ध और पवित्र वातावरण रहेगा.

सनातनी हो गए कांग्रेस के पार्षद

विधायक ने आगे कहा कि भाजपा को समर्थन देने वाले कांग्रेस पार्षदों को गंगाजल के साथ गोमूत्र पिलाया गया है. इसके साथ ही उनके कानों में वैदिक वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने कहा कि नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों की भी शुद्धि की गई है, वे सब पहले अशुद्धि में चल रहे थे.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में कांग्रेस का दूसरा घोषणापत्र जारी, सफाई कर्मियों को 30 लाख और MSP की गारंटी

Tags

Congress Mallikarjun KhargeCongress NewsinkhabarRahul Gandhirahul gandhi news
विज्ञापन