• होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी है… लड़की ने बताया सच, सीएम से लेकर नेता तक की खोली पोल!

बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी है… लड़की ने बताया सच, सीएम से लेकर नेता तक की खोली पोल!

नई दिल्ली: अभी हाल ही में हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार किया गया, जिस वजह से उसकी जान तक चली गई. हालांकि यह मुद्दा जैसे-जैसे फैला, वैसे-वैसे तूल पकड़ता गया. कई जगहों पर हमें आंदोलन और महिलाओं में आक्रोश भी देखने को मिला है.   संबंधित खबरें वाह डॉक्टर साहब! […]

BJP is a party of rapists girl told truth exposed everything from CM leader (1)
inkhbar News
  • August 21, 2024 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: अभी हाल ही में हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार किया गया, जिस वजह से उसकी जान तक चली गई. हालांकि यह मुद्दा जैसे-जैसे फैला, वैसे-वैसे तूल पकड़ता गया. कई जगहों पर हमें आंदोलन और महिलाओं में आक्रोश भी देखने को मिला है.

 

वीडियो वायरल हुआ

 

बता दें कि कोलकाता के रेप के बाद कई जगहों पर भी हमें रेप की घटनाएं सुनने का मिली.वहीं इस समय भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बीजेपी पार्टी को दोषी ठहरती हुई नजर आ रही है.

 

 

नंगा घुमाया गया

 

वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की ये कह रही है कि बीजेपी पार्टी के जितने भी लोग है, वे सब बलात्कारी हैं, चाहे वो फिर नेता, विधायक ही क्यों न हो. लड़की ये भी कह रही है कि बीजेपी बलात्कारियों की पार्टी है. अगर हम बड़ी  संख्या में देखेंगे, चाहे वो हाथरस, यूपी, गुजरात आदि का मामला क्यों न रहा हो. मणिपुर में हमने देखा ही किस तरह से महिलाओं को नंगा घुमाया गया. दरअसल ये बलात्कारियों की ही पार्टा है.

 

ये भी पढ़ें: तालिबान का बज गया डंका, पहले दाढ़ी रखो, फिर मिलेगी नौकरी… अनैतिक मूवी बेचने पर लगी रोक