नई दिल्ली. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव बनाए जाने को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस परिवार को पार्टी समझती है और बीजेपी पार्टी को परिवार. बीजेपी ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव में यूपी को लेकर राहुल गांधी में घबराहट है, जिसके बाद प्रियंका नाम की बैसाखी को लाया गया है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”परिवारवाद बढ़ाने के अलावा कांग्रेस से उम्मीद ही क्या की जा सकती है.
वे परिवार को पार्टी मानते हैं और बीजेपी पार्टी को परिवार समझती है. कांग्रेस ने यह मान लिया है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.” प्रियंका गांधी फिलहाल देश से बाहर हैं और फरवरी में कामकाज संभालेंगी. वह रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस का प्रचार करती रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई बार आलाकमान से प्रियंका को राजनीति में लाए जाने की गुहार लगाई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है.
वहीं राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को राजनीति में लाए जाने पर राय रखी. राहुल ने कहा, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही ताकतवर नेता हैं. हम चाहते हैं कि युवा नेता यूपी की राजनीति को बदलें. कांग्रेस चीफ ने कहा, हमारा मायावती और अखिलेश यादव से कोई बैर नहीं है. मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूं. जहां मुमकिन होगा, हम उनके साथ सहयोग करेंगे. लेकिन हम तीनों का लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को हराना है. मगर यह कांग्रेस की विचारधारा को बचाने की लड़ाई है. राहुल ने कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर खुशी हो रही है कि प्रियंका अब मेरे साथ काम करेंगी. वे बहुत कर्मठ हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत डायनमिक लीडर हैं. बीजेपी वाले घबराए हुए हैं.
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…