राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार की हार के बाद भाजपा पर खरीद- फरोख्त के आरोप लगा रही बसपा प्रमुख मायावती को जवाब देते भाजपा के प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिंह ने कहा कि, 'जब से वह (बीएसपी) हारे हैं हमने उनकी कई बहानेबाजी सुनी है. उनके पास पर्याप्त संख्या में वोट ही नहीं थे.
नई दिल्ली. बीते शुक्रवार को आए यूपी के राज्यसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 10 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया. इसको लेकर बसपा की प्रमुख भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था. इसके जवाब भाजपा के प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य चुने गए जीवीएल नरसिंह राव ने कहा है कि ‘बसपा के पास संख्या की कमी थी. जबसे बीएसपी चुनाव हारी है तब से बिना मतलब के बहाने बना रही है.’ बता दें कि बची हुई एक सीट बसपा के हिस्से आई थी.
बता दें कि चुनाव में अपने उम्मीदवार की हार के बाद भाजपा पर खरीद- फरोख्त के आरोप लगा रही मायावती को जवाब देते हुए कहा कि, ‘जब से वह (बीएसपी) हारे हैं हमने उनकी कई बहानेबाजी सुनी है. उनके पास पर्याप्त संख्या में वोट ही नहीं थे. किसी तरह उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके वोट लेने की कोशिश की थी लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा. सपा अपना वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं करवा पाई. ऐसे में किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त की बात कहना बेबुनियाद आरोप है.’
Ever since they lost election we've been hearing several excuses from BSP. They didn't even have sufficient votes. Somehow they tried to get votes by getting close to SP to no effect. SP didn't transfer their votes. Horse-trading allegation baseless: GVL Narsimha Rao on Mayawati pic.twitter.com/jQZouGiA02
— ANI (@ANI) March 24, 2018
वहीं इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने कहा कि मायावती ने हार के बाद अपना आपा खो दिया है.बताते चलें. कि भाजपा के 8 उम्मीदवारों का राज्यसभा चुनाव में जीतना करीब तय माना जा रहा था जबकि सपा की एक सीट तय मानी जा रही थी.
राज्य सभा चुनावों में शिकस्त के बाद बोलीं मायावती-जारी रहेगा गठबंधन, हेराफेरी से जीती बीजेपी
लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हुआ ग्रेच्युटी बिल, 20 लाख तक होगा टैक्स फ्री