कोलकाता. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोलकाता में शनिवार को होने वाली टीएमसी की विपक्ष रैली पर तंज कसा. उन्होंने सभी विपक्ष पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब थके हुए पीटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘ये सब थके हुए पीटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. पहला गठबंधन (कर्नाटक का) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.’ बता दें कि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक रैली कर रही हैं. इस रैली में पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को रोका जा सके. आज कोलकाता में रैली की जा रही है जिसमें 20 राजनीतिक दलों के नेता के साथ आने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस की इसी रैली पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा.
ये रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली है जिसका नाम युनाइटेड इंडिया रैली रखा गया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की इस रैली में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, जनता दल सेकुलर, नेशनल कॉन्फ्रेंस, बहुजन समाज पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी समेत लगभग 20 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में पहुंच सकते हैं. हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी इस रैली में शामिल नहीं हो रहे लेकिन अपने प्रतिनिधि को भेजा है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…