नई दिल्ली: भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में में पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. यह पर्यवेक्षक ही हर राज्य में वहां के विधायकों से बात करके मुख्यमंत्री फेस का ऐलान करेंगे. भाजपा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को उनका सहायक […]
नई दिल्ली: भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में में पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. यह पर्यवेक्षक ही हर राज्य में वहां के विधायकों से बात करके मुख्यमंत्री फेस का ऐलान करेंगे. भाजपा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को उनका सहायक सर्वेक्षक बनाकर भेजा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, आशा लकड़ा और के लक्ष्मण को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री फेस को चुनने की जिम्मेदारी भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल को सौंपी है और उनकी मदद के लिए अर्जुन मुंडा को उनके साथ भेजा गया है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने 7 दिसंबर को कहा कि तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों के लिए संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे, जहां भविष्य के मुख्यमंत्रियों का नाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम की पसंद पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और पार्टी तीनों मुख्यमंत्रियों को चुनने में सामाजिक, क्षेत्रीय, शासन और संगठनात्मक हितों को ध्यान में रखेगी।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन