Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पत्रकार- राज्यपाल विवाद में कूदे बीजेपी सचिव एच राजा, कनिमोझी को बताया करुणानिधि की नाजायज औलाद

पत्रकार- राज्यपाल विवाद में कूदे बीजेपी सचिव एच राजा, कनिमोझी को बताया करुणानिधि की नाजायज औलाद

तमिलनाडु में सुर्खियों में चल रहे डिग्री के लिए सेक्स विवाद पर हंगामा बरपा हुआ है. इस बीच राज्यपाल ने एक महिला पत्रकार के गाल पर हाथ टच कर दिया जिसपर उन्होंने विरोध जताया. इस मामले पर पत्रकारों के विरोध के चलते राज्यपाल ने माफी भी मांग ली है लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी को उनकी नाजायज औलाद करार दिया है.

Advertisement
H Raja Calls Kanimozhi Illegitimate Child of DMK Chief Karunanidhi
  • April 18, 2018 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु में इन दिनों एक ‘डिग्री के लिए सेक्स’ विवाद चर्चाओं में है. इस विवाद के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने डीएमके की सांसद कनिमोझी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एच राजा ने कनिमोझी को डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की नाजायज औलाद करार देकर हंगामा खड़ा कर दिया है. राजा ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु के पत्रकार सिर्फ राज्यपाल पर ही सवाल क्यों उठाते हैं. वे उस व्यक्ति पर सवाल क्यों नहीं उठाते जिनकी एक अवैध बेटी है जिन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया है.

बता दें कि तमिलनाडु में सुर्खियों में चल रहे डिग्री के लिए सेक्स विवाद पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस केस में आरोपी महिला के बयान पर सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. इस प्रेस कांफ्रेंस में राज्यपाल ने एक महिला पत्रकार के सवाल का जवाब देने के बजाय उनके गाल सहला दिए थे. महिला पत्रकार ने राज्यपाल की इस हरकत पर विरोध जताया था जिसके बाद राज्यपाल ने उनसे माफी मांगी है.

इस मामले को लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है. इसी मामले पर एच राजा ने राज्यसभा सांसद कनिमोझी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका इशारा साफतौर पर कनिमोझी और करुणानिधि की तरफ है. हालांकि, कनिमोझी ने इस मामले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उनके बराबर नीचे नहीं गिर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को इस मामले पर बोलना चाहिए. 

महिला पत्रकार के गाल छूने पर गवर्नर बी.एल. पुरोहित ने मांगी माफी, कहा- तुम तो मेरी पोती जैसी हो

तमिलनाडुः कॉलेज अधिकारियों को ‘खुश’ करने के लिए छात्राओं को उकसाने वाली प्रोफेसर गिरफ्तार

Tags

Advertisement