बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक के पूर्व सीएम पर जमकर साधा निशाना

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने उन पर तुष्टीकरण की राजनीति का पालन करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लेने […]

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक के पूर्व सीएम पर जमकर साधा निशाना

Vivek Kumar Roy

  • February 21, 2023 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने उन पर तुष्टीकरण की राजनीति का पालन करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लेने का आरोप लगाया

महिलाओं के हित में बजट- नड्डा

जेपी नड्डा ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई कि भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह महिलाओं, युवाओं और किसानों के हित में है. यह बजट प्रदेश के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमारी पार्टी विचारधारा पर आधारित है. हम एक कैडर आधारित पार्टी हैं और हमारी पार्टी को बड़े पैमाने पर अनुयायी मिले हैं. वहीं कांग्रेस कमीशन , भ्रष्टाचार, बांटो और राज करो, वोट बैंक और वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है.

पूर्व सीएम पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धरमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम सभी जानते है कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है लेकिन सिद्धरमैया ने पीएफआई का पूरा समर्थन किया. सिद्धरमैया ने पीएफआई के खिलाफ 175 नए मामले वापस ले लिए और 1600 पीएफआई के कार्यकर्तांओं को रिहा कर दिया. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है.

भाजपा ने अंतिम गांव तक विकास किया- अध्यक्ष

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र की सरकार हो या कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने देश और राज्य का विकास किया है. बीजेपी सरकार महिलाओं, युवाओं और किसानों का हमेशा ध्यान रखती है. सिद्धरमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार नें प्रदेश काफी पीछे चले गया था. इनकी सरकार में बिजली कटौती बहुत होती थी. जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है.

Advertisement