Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP National Council Meet: अखिलेश मायावती को अमित शाह की चुनौती, यूपी से इस बार 73 नहीं बल्कि 74 सीट जीतेंगे

BJP National Council Meet: अखिलेश मायावती को अमित शाह की चुनौती, यूपी से इस बार 73 नहीं बल्कि 74 सीट जीतेंगे

BJP National Council Meet: भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन इस समय दिल्ली में रामलीला मैदान में चल रहा है. अधिवेशन की शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में सपा-बसपा और रालोद गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी यूपी में 73 नहीं 74 सीटें जीतेगी.

Advertisement
  • January 11, 2019 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक शुक्रवार से दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की. अधिवेशन की शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने यूपी में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 73 नहीं बल्कि एक सीट ज्यादा 74 सीट जीतेगी. 

शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने फिर से दोहराया कि अगले लोकसभा चुनाव एनडीए की जीत होगी और पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे.  अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने अखिलेश यादव, मायावती और अजीत चौधरी के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कभी एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखने वाले हार के डर से आज एक साथ हो गए है. उनका इशारा यूपी में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन पर था. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव भारत के गरीब के लिए बहुत मायने रखता है.0 स्टार्टअप को लेकर निकले युवाओं के लिए ये चुनाव मायने रखता है, करोड़ों भारतीय जो दुनिया में भारत का गौरव देखने चाहते हैं उनके लिए ये चुनाव मायने रखता है. शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 का महत्तव बताते हुए कहा कि 2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है. दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी है. 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से बीजेपी के नेता पहुंचे हैं. बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की सरकार रामलीला मैदान से ही चलेगी.  

BJP National Council Meet: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का विपक्ष के खिलाफ जंग का एलान, बोले- वैचारिक युद्ध है 2019 का लोकसभा चुनाव 

BJP National Council Meet LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह बोले- पीएम नरेंद्र मोदी जैसा दुनिया में कोई नेता नहीं

Tags

Advertisement