Advertisement

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अमित शाह बोले, ‘अगले 30-40 साल तक राज करेगी बीजेपी, विश्व गुरु’ बनेगा भारत

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने भाषण में कहा कि, बीजेपी का युग अगले 30-40 वर्षों तक रहेगा और भारत विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना (Telangana) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित उन […]

Advertisement
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अमित शाह बोले, ‘अगले 30-40 साल तक राज करेगी बीजेपी, विश्व गुरु’ बनेगा भारत
  • July 4, 2022 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने भाषण में कहा कि, बीजेपी का युग अगले 30-40 वर्षों तक रहेगा और भारत विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना (Telangana) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित उन सभी राज्यों में भी भाजपा की सरकारें बनेंगी, जहां पार्टी अभी तक सत्ता में नहीं आई है। इस बैठक में गृह मंत्री शाह ने राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए कहा की हमने देश में वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म करने का काम किया और हाल के हुए विधानसभा और विभिन्न उपचुनावों में पार्टी को मिली जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भाजपा की विकास और बेहतर प्रदर्शन की राजनीति पर जनता की मुहर लगी है.

बता दें कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये दौर दक्षिण भारत में भाजपा के उदय का हैं. वर्तमान राजनीति में देश के विपक्षी दल बिखरे हुए हैं. शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए पार्टी के ही सदस्य लड़ रहे है, लेकिन गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो रहा है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह ने देश की राजनीति से वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को उखाड़ फेंकने की बात कही हैं. अमस के मुख्यमंत्री ने सरमा के मुताबिक शाह ने कहा कि विपक्ष आज बिखरा हुआ है. कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ाई कर रहे हैं, गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करा रहा है. गृह मंत्री शाह ने बोला कि वर्तमान में कांग्रेस हताशा और निराशा में केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना का विरोध करती है. वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एअर स्ट्राइक हो, कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या फिर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ हो चुका हैं. वह देशहित के हर निर्णय का विरोध करने में लगी है.

इन राज्यों में सरकार बनाने का किया दावा

गृह मंत्री ने शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति मिलेगी और तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेशऔर ओड़िशा में भी भाजपा की सरकार बनेगी. सरमा ने शाह के हवाले से कहा कि सुरक्षित और समृद्ध भारत के लिए 30 से 40 साल तक देश और राज्यों में भाजपा सरकार की जरूरत है. शाह द्वारा पेश इस राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन सरमा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement