Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MJ Akbar Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोपों को एमजे अकबर ने बताया साजिश, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा

MJ Akbar Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोपों को एमजे अकबर ने बताया साजिश, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा

MJ Akbar Sexual Harassment: मीटू कैंपेन के खुलासों में यौन शोषण के आरोपों से घिरे केंद्र की बीजेपी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे रविवार को नाइजीरिया से भारत लौटे. यहां आकर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनपर लगे आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए बुने गए हैं.

Advertisement
bjp narendra modi minister MJAkbar first statement on sexual harassment allegations in metoo campaign
  • October 14, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. MJ Akbar Speaks on Sexual Harassment Allegations MeToo: मी टू कैंपेन के खुलासों में यौन शोषण के आरोपों से घिरे नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित अपने ऑफिस पहुंचे. ऑफिस जाते वक्त वे पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए. ऑफिस में वे कई मीटिंग में हिस्सा लेंगे. एमजे अकबर ने रविवार को अपना पहला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनपर लगे सभी आरोप सफेद झूठ है. उन्होंने आगे कहा कि वे ऑफिशियल विदेश दौरे की वजह से पहले कुछ जवाब नहीं दे पा रहे थे. अकबर रविवार को नाइजीरिया के दौरे से वापस आए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा था कि वे सभी आरोपों को लेकर बाद में सफाई देंगे.

रविवार को एमजे अकबर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना सबूतों के आरोप लगाने का बुखार कई सेक्शन्स में फैल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जो भी मामला है, अब मैं वापस आ गया हूं. मेरे वकील इस मामले की सही तरह से जांच पड़ताल कर रहे हैं जिससे हम भविष्य में कानूनी कार्रवाई को तय कर सकें. वहीं एमजे अकबर ने मीटू को लेकर आगे कहा कि यह तूफान 2019 लोकसभा चुनावों से पहले ही क्यों आया है. क्या इसके पीछे कोई एजेंडा है?

एमजे अकबर ने आगे कहा कि इन बेबुनियाद झूठें आरोपों की वजह से मेरी इज्जत और गुडविल को खासा नुकसान हुआ है. राज्य विदेश मंत्री ने आगे कहा कि झूठ के पांव नहीं होते हैं लेकिन उसमें जहर जरूर होता है. एमजे अकबर ने आगे कहा कि यह काफी परेशान करने वाला है, मैं मामले को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा.

Sexual Allegations against MJ Akbar #MeToo: नाइजीरिया से लौटे एमजे अकबर, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- बाद में बोलूंगा

CNN Journalist Majlie de Puy Kamp Allegation on MJ Akbar #MeToo: सीएनएन की पत्रकार मेजली दे प्यू कैंप का आरोप- एमजे अकबर ने जबरन मेरे मुंह में अपनी जीभ घुसा दी

Tags

Advertisement