Advertisement

कालेधन पर सख्त मोदी सरकार, kYC में 21 लाख कंपनी निदेशक फेल, DIN नंबर होंगे फ्रीज

कालेधन और शैल कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए देश के नरेंद्र मोदी सरकार ने फर्जी चल रही कंपनियों के निदेशकों के डिन नंबर को फ्रीज करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि सरकार ने 33 लाख सक्रीय कंपनियों के निदेशकों को kYC के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जो कंपनी आदेशों का पालन नहीं करती है तो उनके निदेशकों का डिन नंबर फ्रीज कर दिया जाएगा.

Advertisement
कालेधन पर सख्त मोदी सरकार, kYC में 21 लाख कंपनी निदेशक फेल, DIN नंबर होंगे फ्रीज
  • September 16, 2018 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कालेधन और शैल कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए फ्रॉड कंपनी के निदेशकों के डिन (Director Identification
Number)को फ्रीज करने का निर्णय लिया है. दरअसल देश की करीब 33 लाख सक्रीय कंपनी के निदेशकों को सरकार ने केवाईसी kyc (Know your customer) के नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया है. अगर ऐसे में कंपनिया केवाईसी के नियमों का पालन नहीं करती हैं तो निदेशकों का डिन नंबर फ्रीज किया जाएगा.

गौरतलब है कि वाईसी नियमों की औपचारिकता को पूरी करने के लिए मिनिस्टरी ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने सभी कंपनियों को 15 सिंतबर तक का समय दिया था. ऐसे में सिर्फ 12 लाख कंपनी यानी सिर्फ 35 फीसदी निदेशकों ने केवाईसी नियमों का पालन किया है. दूसरी ओर मिनिस्टरी इसकी डेडलाइन को बढ़ाने का कोई विचार नहीं कर रही है. सरकार केवाईसी के नियमों में की गई सख्ताई के जरिए घरेलू कामकाजी महिला, ड्राइवर और ऐसे ही दूसरों लोगों को गलत तरीके से कंपनी के निदेशक बनाने के गोरखधंधे पर रोक लगाना है.

ऐसे में अगर कोई मिनिस्टरी ऑफ कॉरपोरेट इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर डिन नंबर सीज करने की कार्रवाई कर सकता है. हालांकि इन मामलों में आयोग्य करार दिए गए कंपनी के निदेशक केवाईसी के सभी नियमों का पालन और 5 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देकर फिर से निदेशक बन सकते हैं. वहीं जिन 3 लाख कंपनियों ने आईटीआर दाखिल नहीं की है उन्हें सरकार डिरजिस्टर्ड करने का विचार कर रही है. इसके साथ ही 3 लाख कंपनियों के निदेशकों को आयोग्य ठहराया जाता है. सरकार का इस बारे में कहना है कि शैल कंपनियां और फर्जी निदेशक काला धन कमाने के बड़े जरिया हैं.

उत्तराखंडः सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी, 73,000 से ज्यादा पन्नों के प्रिंट आउट के बदले नगर निगम ने RTI कार्यकर्ता से मांगे 1.49 लाख रुपये

विजय माल्या केसः राहुल गांधी ने सीबीआई अफसर पर उठाई उंगली तो सुब्रमण्यन स्वामी बोले- वह निर्दोष, उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया

 

Tags

Advertisement