नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दे का जिक्र कर लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधते दिखते हैं. वहीं बीते दिन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र कर उस आंकड़े को बताया जिसे वरुण गांधी ने पेश किया था. वहीं, अब वरुण गांधी ने ओवैसी के इस वीडियो को शेयर कर उनका शुक्रिया किया है.
बता दें कि ओवैसी ने एक सभा के दौरान सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि, देश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है और सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख पद खाली पड़े हैं. आगे ये भी कहा कि जिस आकड़े का मैं जिक्र कर रहा हूं वो मेरा नहीं बल्कि खुद बीजेपी सांसद वरुण गांधी के द्वारा बताया गया है.
ओवैसी के इस बयान को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि ‘बेरोज़गारी आज देश का सबसे बड़ा मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार को ध्यान में लाना चाहिए. बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बनेगा. मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का ओवैसी जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया.’
दरअसल इससे पहले वरुण गांधी ने सरकार के विभिन्न विभागों का जिक्र कर आकड़ों को शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियाँ न आने से करोड़ों युवा निराश व हताश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं. कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…