भाजपा सांसद ने गिनाए गोमूत्र के फायदे, कहा- रोज पीता हूं, 76 साल की उम्र में भी नहीं लगी कोई बीमारी

सुब्रह्मण्यम स्वामी के निजी विधेयक गौ संरक्षण विधयेक, 2007 पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद ने गोमूत्र के फायदे गिनाते हुए कहा कि 10 सालों से मैं गोमूत्र पी रहा हूं, मैं अब 76 साल का हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.

Advertisement
भाजपा सांसद ने गिनाए गोमूत्र के फायदे, कहा- रोज पीता हूं, 76 साल की उम्र में भी नहीं लगी कोई बीमारी

Aanchal Pandey

  • February 3, 2018 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते शुक्रवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के निजी विधेयक (गौ संरक्षण विधयेक, 2007) पर दो घंटे तक लंबी चर्चा हुई. इस बीच एक अन्य भाजपा सांसद ने गाय के औषधीय गुण बताए. उन्होंने कहा कि गाय के मूत्र औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इससे कैंसर का इलाज किया जा सकता है. दूसरी ओर भाजपा सांसद शंकरभाई वेगड़ ने कहा कि गाय के मूत्र के सेवन से 76 साल की उम्र में ना सिर्फ उन्हें तंदरुस्त रखा हुआ है बल्कि इसके प्रयोग से उनके पिता का कैंसर भी ठीक हो गया. उन्होंने कहा कि ‘10 सालों से मैं गोमूत्र पी रहा हूं, मैं गोमूत्र की 10 मिलीलीटर मात्रा को गुनगुने पानी में मिलाता और पीता हूं इसके बाद दोपहर तक कुछ नहीं खाता हूं, मैं अब 76 साल का हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है, मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं’

वहीं इस चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी के एक सांसद जावेद अली खान ने भाजपा के इन तर्कों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को विचार करना चाहिए कि जिन देशों में बीफ खाया जाता है, उनसे अपने राजनयिक संबंध नहीं रखें. साथ ही उन्होंने गाय को तत्काल राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘सरकार को अमेरिका और इजराइल जैसे देशों से संबंध समाप्त कर लेने चाहिए क्योंकि ये देश बीफ का इस्तेमाल करते हैं, हमें इजरायल और अमेरिका को चेतावनी देनी चाहिए कि यदि आप हमसे प्यार करते हैं तो हमारी संस्कृति से भी प्यार करें, हमें अमेरिका से दोस्ती क्यों रखनी चाहिए? यदि आप बीफ खाते हैं तो हमारे दुश्मन हैं, यदि आप बीफ का व्यापार करते हैं तो आप हमारे दुश्मन हैं.’ बता दें कि भारत में  पिछले कुछ समय में गौ रक्षा के नाम पर कई हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने गौरक्षा के नाम पर हिंसा मामले में यूपी, हरियाणा और राजस्थान सरकार को भेजा अवमानना नोटिस

गोरक्षा के नाम पर अब तेलंगाना में गुंडागर्दी, हमलावरों ने 11 दलितों को पीटा, बोले- क्या तुम मुसलमान हो जो गोमांस खाते हो?

Tags

Advertisement