बीजेपी MP सुब्रमण्यम स्वामी ने खोला मोदी सरकार के वित्त सचिव हंसमुख अधिया के खिलाफ मोर्चा

स्विस बैंक में भारतीय की जमापूंजी में बढ़ोत्तरी की खबरों के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त सचिव हंसमुख अधिया पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया कि अधिया इससे भी ज्यादा मैनेज कर सकते थे अगर ईडी अफसर राजेश्वर बीच में नहीं आते. स्वामी ने इससे पहले पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम पर चल रहे एयरसेल-मैक्सिस मामले की जांच में तेजी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

Advertisement
बीजेपी MP सुब्रमण्यम स्वामी ने खोला मोदी सरकार के वित्त सचिव हंसमुख अधिया के खिलाफ मोर्चा

Aanchal Pandey

  • June 29, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिल्लीः भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम कसने जैसे तमाम दावे करने वाली मोदी सरकार को तगड़ झटका लगा है. स्विस बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में वहां भारतीयों की जमापूंजी में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. जिसके बाद विपक्ष के साथ ही बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले को लेकर वित्त मंत्रालय के सचिव हंसमुख अधिया पर सीधा हमला बोला है.

स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी, एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक डिपॉजिट सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है तो वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है. उन्होंने लिखा कि अधिया इससे ज्यादा भी मैनेज कर सकते थे अगर ईडी अफसर राजेश्वर बीच में ना आते. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हों. इससे पहले भी वह कई बार बीजेपी पर हमला बोल चुके हों.

इससे पहले भी स्वामी वित्त मंत्री अरुण जेटली के फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के फैसलों पर भी सवाल उठाए थे. आपको बता दें कि स्विटजरलैंड ने केंद्रीय बैंक के तामा मामलों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इससे तीन साल पहले यहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा धन में गिरावट आई थी.

जहां भारतीयों के धन में बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं पाकिस्तानियों की जमापूंजी में करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जिस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला. इससे पहले भी स्वामी अपनी ही सरकार के कामकाज भी सवाल खड़े कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बावजूद 2017 में स्विस बैंकों में 50 परसेंट बढ़ा भारतीयों का पैसा, 7000 करोड़

नरेंद्र मोदी सरकार ने मंदिर नहीं बनाया तो 2019 में राम का श्राप लगेगा: सुब्रमण्यम स्वामी

 

 

Tags

Advertisement